उत्तर प्रदेश सरकार मुहैया कराएंगी किफायती आवास

 


लखनऊ , कम कमाई वालों को किफायती आवास मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग के मानक नए सिरे से तय करने जा रही है। यह मानक ऐसे होंगे कि जिससे बिल्डर कम जमीन पर ही ज्यादा और जल्दी अधिक से अधिक फ्लैट बना सकें। ऐसा इसलिए ताकि फ्लैट की कीमत निम्न-मध्यम एवं मध्यम आय वर्ग की पहुंच में रहे।अफोर्डेबल हाउसिंग नीति के तहत उत्तर प्रदेश में किफायती फ्लैट का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए सरकार नए सिरे से निर्माण के मानक-2021 तय कर रही है, ताकि जरूरतमंदों का न्यूनतम कीमत में अपने घर का सपना पूरा हो सके। आवास विभाग ने निर्माण के मानक ऐसे रखे हैं, जिससे बिल्डर ज्यादा फ्लैट बनाने के लिए आकर्षित हों। मुख्यमंत्री स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद आवास विभाग प्रस्तावित मानकों की नीति को जल्द ही लागू करने की तैयारी में जुटा है। नए मानकों वाली नीति संबंधी योजना को मुख्यमंत्री या पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम मिल सकता है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा