अतिक्रमण करने वालों पर होगा मुक़दमा ,जुर्माना भी वसूला जाएगा


 नवाबी शहर के बालागंज चौराहे से दुबग्गा की ओर से जाने वाली मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश जोनल अधिकारी जोन छह को दिए। इसके अलावा बालागंज चौराहे पर जल निकासी और सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का सात दिन का वेतन भी काटा जाएगा। नगर आयुक्त ने रविवार को जोन तीन और जोन के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान निरालानगर पुल पर साफ-सफाई सही नहीं मिली। अलीगंज में रोड पर झाड़ू नहीं लगी थी। सीतापुर रोड स्थित ताड़ीखाना पर दुकानदारों का अतिक्रमण मिला। वहां डिवाइडर पर भी दुुकानेें लगी थीं। जिसको लेकर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी को सफाई कराने और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। अशफाक उल्ला खां मार्केट के सामने नाली का पानी रोड पर बह रहा था, जिसको लेकर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित एसएफआई रंजीत पांडेय का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चार्जशीट बनाने के भी निर्देश दिए।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा