आबरू लूटने से रोकने पर पति ने दिया तीन तलाक़
लखनऊ, भाभी के कमरे में घुसा देवर, आबरू बचाकर भागी तो पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक। लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र की घटना। देवर ने भाभी के कमरे में घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास। लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र की घटना। देवर ने भाभी के कमरे में घुसकर बंद कर दी कुंडी किया दुष्कर्म का प्रयास। विरोध पर पति ने कहा , तलाक-तलाक-तलाक। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
राजधानी के हसनगंज क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया। यहां एक देवर ने अपनी भाभी के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध कर आबरू बचाकर भागी। पति के पास पहुंची तो उसने तीन तलाक दे डाला। पीड़िता के मुताबिक, देवर अक्सर गलत काम करने का दबाव बनाता था। हालात की मारी पीड़िता ने पति और देवर समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमरे में घुसा देवर और बंद कर दी कुंडी, किया दुष्कर्म का प्रयास ।