सीटीईटी परीक्षा में सेंध पकड़े गए साल्वर
कोविड प्रोटोकॉल तथा बेहद सख्ती सुरक्षा व्यवस्था में आज रविवार को प्रदेश के विभिन्न केंद्र पर शुरू हुई सीटीईटी परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा दी। दो पाली में हुई परीक्षा के दौरान सीबीएसई के सेंट्रल जोन के सेंटर प्रयागराज के साथ ही गोरखपुर तथा मुरादाबाद में सॉल्वर पकड़े गए हैं। प्रयागराज में सीटीईटी की परक्षा में सेंध लगाने के प्रयास में साल्वर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ;सीबीएसईद्ध की आयोजित कराई गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ;सीटीईटीद्ध में एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभी सरगना व कुछ अभ्यॢथयों की तलाश में छापेमारी चल रही है। इनके पास से नकल कराने के उपकरण भी बरामद हुए हैैं। सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा का कहना है कि सीटीइटी की सुबह की पाली की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैए दोपहर की पाली की परीक्षा चल रही है। बोर्ड को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी इतनी ही सूचना है कि यहां पर साल्वर गैंग से जुड़े चार लोगों को पकड़ा गया है।