बनाइये सड़क सुरक्षा का लोगो, पाइये नाम और ईनाम


बनाइये सड़क सुरक्षा का लोगो,  पाइये  नाम और ईनाम , उप परिवहन व‍िभाग की ऑनलाइन प्रत‍ियोग‍िता 28 से विभिन्न महकमों की तरह ही जल्द सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) का भी अपना 'लोगो' होगा, जिससे प्रदेश स्तर पर इसकी अलग पहचान बनेगी। इस लोगो की डिजाइन आमजन की भागीदारी से बनेगी। इसके लिए परिवहन विभाग 28 जनवरी से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है। 28 से परिवहन विभाग की साइट पर इसका लिंक दिखने लगेगा। सर्वश्रेष्ठ लोगो बनाने वाले को बीस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। हादसों में कमी लाने को वर्ष 2014 में रोड सेफ्टी विंग ने काम शुरू किया था। इसमें परिवहन विभाग, रोडवेज, यातायात पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न महकमों को जोड़ सभी के दायित्व निर्धारित किए गए थे, लेकिन अब तक रोड सेफ्टी का कोई लोगो नहीं बना था। प्रतियोगिता में  25 साल की उम्र के तक के  लोग ही शामिल हो सकेंगे।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा