उत्तर प्रदेश में बनेगा ‘‘गोधन उद्यमी हब‘‘

उत्तर प्रदेश में गो उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गोसेवा आयोग द्वारा मण्डल स्तर पर गो आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एम0एस0एम0ई0 हब माॅडल बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में  उ0प्र0 गोसेवा आयोग की  महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग  का प्रयास गोशालाओं को स्वावलम्बी बनाना है। गोवंश की समस्या से कृषि, मानव स्वास्थ्य के लिए समाधान दिलवाना है। निराश्रित गोवंश से भी लाखों बेरोजगारों के लिए रोजगार और आजीविका का साधन बनेगा। आयोग के अध्यक्ष ने संयुक्त आयुक्त, उद्योग को गो उत्पादों का अवलोकन करवाया। अध्यक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश की विभिन्न गोशालाओं में चल रहे प्रकल्पों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रयासों से अवगत कराया गया।
  उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त ने  एम0एस0एम0ई0 हब बनाये जाने के लिए प्राथमिक सहमति दी ।  संयुक्त आयुक्त, उद्योग ने आयोग के प्रयासों की सराहना की और हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिया।   

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा