बालिकाओं को सशक्‍त बनाना

डॉ. रेणु स्‍वरूपसचिवजैव प्रौद्योगिकी विभागभारत सरकार

इस वर्ष हमने राष्‍ट्रीय बालिका दिवस बिल्‍कुल ही अलग माहौल में मनाया। महामारी ने बुनियादी सेवाओं के नए तौर-तरीके से लेकर शिक्षा के नए मॉडल तक लोगों के जीवन को पूरी तरह बदल दिया। अब जबकि हमारे बच्‍चे धीरे-धीरे स्‍कूलों की ओर लौट रहे हैं और कोविड के खिलाफ वैक्‍सीन के विकास में सफलता मिलने के बाद हमारा आत्‍मविश्‍वास बहाल हुआ है, तो हमें इस अवसर का लाभ उठाते हुए आम लोगों के खतरे को कम करने की कोशिश करनी चाहिए। हमारा मुख्‍य ध्‍यान बालिकाओं को सशक्‍त बनाने के प्रयासों को मजबूत बनाने पर होना चाहिएखासतौर से, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्‍योंकि यह वह क्षेत्र है जिसने समूची मानव जाति के लिए एक अधिक सुरक्षित विश्‍व को आकार देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह हमें समाज के हर स्‍तर पर लैंगिक समानता की मानसिकता का विकास करने की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। पिछले कुछ सालों में भारत इस मायने में काफी आगे बढ़ चुका है। हमारी बालिकाओं के लिए देश की प्रथम महिला जीव वैज्ञानिक जानकी अम्‍मल से लेकर पहली महिला चिकित्‍सक आनंदी बाई जोशी तक बहुत सारे आदर्श उपस्थित हैं। हाल के वर्षों में हमारी महिलाओं ने मंगलयान मिशन का भी नेतृत्‍व किया है। 26 जनवरी को पहली महिला फाइटर पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। ऐसे और भी बहुत से उदाहरण हमारे सामने हैं।

भारत सरकार ने बालिकाओं को सशक्‍त बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। खासतौर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभागविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागवैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने महिलाओं के लिए जैव प्रौद्योगिकी संबंधी करियर एडवांसमेंट रीओरिएंटेशन प्रोग्राम (बायो केयर) शुरू किए हैं। विज्ञान ज्‍योतिविज्ञान प्रतिभा और गति (जेंडर एडवांसमेंट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंस्‍टीट्यूशंस) आदि उत्‍कृष्‍ट विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम हैंलेकिन अभी बहुत कुछ किया जा सकता है।

हमें अभी काफी लंबी दूरी तय करनी है। हमें विज्ञान शिक्षा के मामले में अपनी बालिकाओं की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सुदृढ़ आधार बनाने की जरूरत है और इसके लिए सभी हितधारकों - परिवारस्‍कूल व्‍यवस्‍थाकॉरपोरेट सेक्‍टर और निश्‍चय ही खुद महिलाओं की ओर से सतत और समन्वित प्रयास किए जाने की जरूरत है। बालिकाओं के लिए विज्ञान शिक्षा तक पहुंच बनाना भी एक अन्‍य क्षेत्र है जिसे हमें स्‍थानीय स्‍तर पर सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। अवसर और पहुंच जैसे निर्णायक कारकों तक प्रतिभाशाली बालिकाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी तभी वे उच्‍च कोटि की वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी संबंधी उपलब्धियां हासिल करने में समर्थ होंगी।

सरकार समर्थित पहलों के साथ-साथ हमें ऐसे परिवर्तनकारी बदलावों पर भी ध्‍यान देना होगा जो विज्ञान की शिक्षा के जरिए बालिकाओं को सशक्‍त बनाने और उनकी प्रगति के लिए जरूरी हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है उनके लिए मजबूत नींव तैयार करना जो कि समाज की मानसिकता में बदलाव लाने से ही संभव है। देश के कई हिस्‍सों में अभी भी बालिकाओं को शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए स्‍कूल तक आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बहुत सारी बालिकाएं अपना करियर भी खुद नहीं चुन सकती। परिवारों को बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा और अपना करियर चुनने के मामले में खुद निर्णय लेने के लिए न सिर्फ तैयार करना चाहिए, बल्कि उन्‍हें पूरा समर्थन भी देना चाहिए। इसके साथ ही व्‍यवस्‍था को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रयोगशालाओं से लेकर विज्ञान की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्‍थान उनके घर के आसपास ही हों और उन तक बालिकाओं की पहुंच अधिक आसान हो।

इन परिवर्तनकारी बदलावों को वास्‍तविक रूप देने के लिए हमें बालिकाओं के लिए अधिक-से-अधिक आदर्श तैयार करने होंगेविज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों का प्रदर्शन करना होगा और इन आदर्शों को न सिर्फ राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हीरो की तरह दर्शाना होगाबल्कि सामुदायिक स्‍तर पर भी यह काम करना होगा। ऐसा तभी हो सकता है जब ऐसी महिलाओं के नेतृत्‍व में नवाचार पहल हों जो स्‍वतंत्र रूप से अनुसंधान और विकास परियोजनाएं चलाने का अवसर प्राप्‍त कर चुकी हों। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की जैव प्रौद्योगिकी संबंधी करियर एडवांसमेंट एंड रीओरिएंटेशन प्रोग्राम (बायो केयर) योजना विश्‍वविद्यालयों में पूर्णकालिक तौर पर काम कर रहीं या छोटी अनुसंधान प्रयोगशालाओं में काम करने वाली अथवा बेरोजगार महिला वैज्ञानिकों के लिए ऐसे ही अवसर उपलब्‍ध कराती है। पूर्वोत्तर भारत में जैव प्रौद्योगिकी एवं लाइफ साइंस से जुड़े सेकैंडरी स्‍कूल और डीबीटी की प्राकृतिक संसाधन संबंधी जागरूकता पैदा करने वाले क्‍लबों ने विज्ञान शिक्षा को छात्रों तक ले जाने की ऐसी तकनीक का विकास किया है जो न सिर्फ छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाती है बल्कि उन्‍हें विज्ञान को करियर के रूप में चुनने के लिए भी प्रोत्‍साहित करती है।

इस क्षेत्र में सफलता की तीन कुंजियां हैं: बालिकाओं तक विज्ञान शिक्षा की पहुंच को सुदृढ़ बनानाबालिकाओं को वित्तीय और सामाजिक तौर पर सशक्‍त बनाना और ऐसी व्‍यवस्‍था बनाना जो महिला वैज्ञानिकों और बालिकाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) की पढ़ाई करनेअपनी कुशलता को लगातार बढ़ाने और विज्ञान संबंधी नवाचारों में संलिप्‍त होने के लिए प्रेरित करे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जागरूकता, प्रतिबंद्धता और स्‍पष्‍ट रोडमैप के साथ भारत अकादमिक, खेल, व्‍यवसाय और उद्यमिता जैसे जीवन के सभी क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं की एक पूरी पीढ़ी तैयार कर सकता है।

महिलाओं के पास एक आंतरिक शक्ति होती है। हमें ऐसा मजबूत नेतृत्‍वकारी विकास पहल करनी होगी जिनके जरिए बालिकाएं अपने करियर में आगे बढ़कर उच्‍चतम स्‍तर को प्राप्‍त कर सकें।

मुझे विश्‍वास है कि हमारे आगे एक ही रास्‍ता है: स्‍कूल स्‍तर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकीइंजीनियरिंग और गणित की सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर बालिकाओं को एक मजबूत, लैंगिक दृष्टि से समान वैज्ञानिक आधार हासिल करने में मदद करना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा