जल्द ही खुलेगा कोरोना वैक्सीन पंजीरण

 जानें पूरी प्रक्रिया 

राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीन आ चुकी है। 16 जनवरी से जनपद में वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। पहले चरण में हेल्थ वर्कर, दूसरे चरण में फ्रंट वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। तीसरे चरण में 50 वर्ष व कम आयु के बीमार व्यक्ति‍यों को भी वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सेंट्रलाइज ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम पर पंजीकरण करना होगा। यह जल्द ही खोला जाएगा, इस पर घर बैठे पंजीकरण की सुविधा होगी। लिहाजा, फर्जी पोर्टल पर पंजीकरण के झांसे में न आएं। आधिकारिक पोर्टल पर ही पंजीकरण कराने पर वैक्सीन लगेगी। यह जानकारी जिलाअधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 'प्रश्न पहर' कार्यक्रम में दी। 

पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर ही डालें, वरना रह जाएंगे वंचित : 

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, कोरोना टेस्ट कराने में कई लोगों ने बंद नंबरों को डाल दिया। किसी ने दूसरे का नंबर डाल दिया। मगर, वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के दौरान अपना गलत व बंद नंबर भूल कर भी न डालें। ऐसा करने पर आप वैक्सीनेशन से वंचित हो सकते हैं। कारण, वैक्सीनेशन की तिथि व बूथ का नाम पोर्टल पर दर्ज नंबर पर ही मैसेज से पहुंचेगा। वहीं, दूसरी डोज के लिए भी मैसेज पहुंचेगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिक है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा