10 मार्च को पास होगा यू पी का बजट


19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा,20 व 21 फरवरी को शनिवार और रविवार के चलते नही होगी बैठक,22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट,23 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर जारी रहेगी चर्चा,24 फरवरी को शुरू होगी बजट पर चर्चा, 25 फरवरी को बजट पर होगी चर्चा,  26 फरवरी को हज़रत अली के जन्मदिन पर अवकाश के कारण नही होगी बैठक। 27 व 28 फरवरी को शनिवार व रविवार रहेगा अवकाश। 1, 2, 3 मार्च को बजट पर होगी चर्चा, 4 व 5 मार्च को बजट की अनुदान मांगो पर चर्चा व पारण होगा। 6 व 7 मार्च को शनिवार व रविवार का रहेगा अवकाश। 8 व 9 मार्च को बजट की अनुदान मांगो पर चर्चा व पारण होगा। 10 मार्च बुधवार को बजट व विनियोग विधेयक पास होगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा