लखनऊ सिटी हाफ मैराथन में दौड़े 500 धावक

 


लखनऊ सिटी मैराथन दौड़ के छठवें संस्करण में 500 धावकों में हिस्सा लिया। गोमतीनगर 1090 चौराहे से शुरू हुई दौड़ में 16 से लेकर 69 वर्ष तक के प्रतिभागी शमिल हुए। दौड़ तीन चरणों में पूरी हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।   

तीन चरणों में पूरी हुई दौड़

पहला चरण 21 किलोमीटर का था। इसमें प्रतिभागियों ने 1090 चौराहे से अंबेडकर पार्क, सहारा सिटी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर छह तक के दो चक्कर लगाए। वहीं दूसरे चरण 10.5 किलोमीटर में प्रतिभागियों को इसी रूट से होते हुए  वापस आना था। तीसरे चरण यानि पांच किलोमीटर में लोगों ने इसका एक चक्कर लगाया। 


उमा और अजीत को मिला यंगेस्ट हार्ट अवार्ड

मैराथन में इस बार दो पुरस्कार रखे गए। 69 वर्षीय उमा श्रीवास्तव और 65 वर्षीय अजीत जफा को इस उम्र में सक्रिय रहने और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनने के लिए यंगेस्ट हार्ट अवार्ड का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पांच किलोमीटर दौड़ में भाग लिया था।

इंडियन ट्राईएथलीट व तबोनो स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिषेक मिश्रा ने लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को दौड़ने के लिए प्रेरित करना है, जो खुद को फिट रखने का सबसे सरल तरीका है !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा