उन्नाव में तीन लड़कियां मिली गेहूं के खेत में, तीनों के हाथ पैर मिलें बधे, दो की मौत, एक हालत गम्भीर

 उन्नाव ,असोहा थाना क्षेत्र के गांव बबुरहा मे खेतों पर चारा लेने गयी 3 युवतियों में 2 की मौत, तीन लड़किया गेहूं के खेत में हाथ पैर बधी मिली ,जिसमें दो को असोहा,सीएचसी में डाक्टरो ने मृत घोषित किया, एक की हालत काफी चिंताजनक जिला अस्पताल रेफर, पुलिस अधीक्षक व  डीआईजी आइजी ने किया असोहा की तरफ रूख क्षेत्र मे मचा हड़कंप ,कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद,असोहा की घटना की धमक राजधानी तक पहुंचने से मचा हड़कंप,जिले के जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे । 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा