प्यार मे धोखा खाई लड़की ने लगवाए बेवफाई के होर्डिंग और बैनर

 


लखनऊ  प्यार मे धोखा खाई लड़की ने, वैलेंटाइन वीक पर लगवाए बेवफाई के होर्डिंग और बैनर। गोमतीनगर के चौराहों सहित आलमबाग व अन्य कुछ क्षेत्रों पर ऐसे होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं।सड़कों पर लगे ‘सिद्धि हेट्स शिवा’ वाले होर्डिंग और पोस्टर किसी की बेवफाई बयां कर रहे हैं।पोस्टर देख कर ही समझ आ जाता है कि लड़की को शायद प्यार में धोखा मिला होगा, तभी ‘शिवा’ से नफरत करने वाली ‘सिद्धी’ ने इसे सरेआम कर दिया है।


‘सिद्धी हेट्स शिवा’ के पोस्टर देख लोग हैरत में हैं।

हालांकि, यह बात अभी तक सामने नहीं आई है कि पोस्टर लगाने वाला है कौन और उसने ऐसा क्यों किया है।लेकिन होर्डिंग्स और पोस्टर देखकर ये पता चलता है कि प्यार मे धोखा खाने वाली ‘सिद्धी’ नाम की लड़की ने अपने प्रेमी शिवा की बेवफाई मे यह काम किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा