इफ्को ने बस्ती में लगाया मानव स्वास्थ्य शिविर


जनपद बस्ती में ग्राम भैसा चौबे,विकास खंड-हर्रैया,जनपद बस्ती में इफ़को के तत्वावधान में  निःशुल्क मानव  स्वास्थ्य चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन श्री बी0पी0 चतुर्वेदी के अध्यक्षता में किया गया | कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जनपद-बस्ती डा अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री अभिमन्यु राय ,मुख्य प्रबंधक(कृ से)डा आर0के0 नायक,डा योगेश शुक्ल (चिकित्सा अधिकारी,सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ,हर्रैया) डा वी0पी0श्रीवास्तव( दन्त सर्जन जिला अस्पताल,बस्ती),डा गौरव चंद्र (नेत्र रोग विशेषज्ञ अयोध्या आई हॉस्पिटल-बस्ती ),डा भीम प्रकाश (नेत्र सर्जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,हर्रैया) अयोध्या आई हॉस्पिटल,बस्ती की टीम साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हर्रैया के डाक्टर एवं कम्पाउंडर की टीम ने भाग लिया.।कार्यक्रम में लगभग 350 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण इफको के द्वारा किया गया | इफ़को द्वारा यह कार्यक्रम मृदा स्वास्थ्य के साथ कृषकों के स्वास्थ्य के सुधार हेतु किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करने में मदत के साथ अच्छे स्वास्थ्य के कामनाओं से किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा