इफ़को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से निःशुल्क मृदा जाँच करायें

 


इफ़को किसान सेवा केंद्र सैंधा जनपद बरेली में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आँवला संयन्त्र के आसपास के कृषकों ने भाग लिया । कृषकों को समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन , जल विलेय उर्वरकों, जैव उर्वरकों, सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपयोगिता के बारे में बिस्तार से चर्चा हुई । सैन्धा में इफ़को द्वारा किसानों के लाभार्थ स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोग शाला से निःशुल्क मृदा जाँच कराने हेतु नमूने प्रेषित करने हेतु कहा गया ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा