मोबाइल एप से मिलेगी नई प्रौद्योगिकी व उन्नत किस्म किस्मों की जानकारी

 


लखनऊ, सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) - (पिकनिक स्पॉट रोड, इंदिरा नगर) में चल रहे किसान मेले में देश के अलग-अलग राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, आदि राज्यों के किसानों व उद्यमियों ने वैज्ञानिकों से नई प्रौद्योगिकी व उन्नत किस्म किस्मों की जानकारी हासिल की। सीमैप के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने कृषकों को संबोधित करते हुये कहा कि किसान गोष्ठी में कृषि तकनीकियों को जानने के बाद उसको अपने खेत पर अपनाकर किसानों को समय-समय पर वैज्ञानिकों से जानकारी लेनी चाहिए ताकि उस तकनीकी पर किसानों का विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि सीमैप का प्रयास है कि मोबाइल एप विकसित करे जिसमें किसान अपनी फसल संबंधी जानकारी वैज्ञानिकों से साझा कर मार्गदर्शन ले सकें। डॉ.त्रिवेदी ने सीमैप द्वारा एरोमा मिशन परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की और परियोजना के दूसरे भाग से जुड़े वैज्ञानिकों से और अधिक कार्य करने का आहवाहन किया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा