दौड़ती मालगाड़ी पर फायर, इंजन में लगी आग

 


दौड़ती मालगाड़ी पर फायरिंग से सनसनी ,अज्ञात लोगों ने की मालगाड़ी के इंजन पर फायरिंग ,इंजन में लगी गोली, चालक व सहायक चालक बाल-बाल बचे ,सूचना पर जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल व एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों से की पूछताछ , मामले की जांच में जुटी पुलिस , ड्राइवर के मुताबिक करीब सुबह 6 बजे की घटना , खुर्जा से भाऊपुर जा रही थी मालगाड़ी , मालगाड़ी कानपुर के लिए हुई रवाना, कानपुर में ट्रेन को रोककर इंजन की जांच की जाएंगी एत्मादपुर और टूंडला के बीच की घटना 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा