उद्यान निदेशालय में खुलेगा आर्गेनिक उत्पादों का फुटकर बिक्रय केन्द्र-प्रबन्ध निदेशक


उत्तर प्रदेश में गुणवत्तायुक्त आर्गेनिक ताजे एवं प्रसंस्कृत औद्यानिक उत्पाद के विपणन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उ0 प्र0 राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड), लखनऊ द्वारा आज हाफेड के प्रबन्ध निदेशक  एवं  निदेशक, मैसर्स सीड सस्टेनेबिलिटी बायो इनर्जी फारमर प्रोड्यूसर कम्पनी, हमीरपुर, के मध्य एक एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर हाफेड कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुआ।

हाफेड के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में उद्यान निदेशालय परिसर लखनऊ में फुटकर बिक्रय केन्द्र का संचालन प्रारम्भ किया जायेगा। इससे आर्गेनिक उत्पादकों को उनके आर्गेनिक उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा तथा उपभोक्ताओं को उचित दर पर आर्गेनिक औद्यानिक उत्पाद सुलभ हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। अब उपभोक्ता   इनआर्गनिक के स्थान पर आर्गनिक उत्पादों को ज्यादा पसन्द करने लगे है। उन्होंने बताया कि हाफेड पूरे प्रदेश में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को निरन्तर प्रेरित कर रहा है।
इस अवसर पर डाॅ0 आर0 के0 पाठक, पूर्व निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, श्री रवि कान्त पाठक मैसर्स सीड सस्टेनेबिलिटी बायो इनजी फारमर प्रोड्यूसर कम्पनी, भारत उदय कर्मयोगी आश्रम, जनपद हमीरपुर, उ0प्र0 एवं श्री राजदेव राम, सहायक प्रबन्धक (उपार्जन), उ0प्र0राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा