न्याय के लिए दर-दर भटक रहा देशका रक्षक इंडियन आर्मी के जवान
न्याय के लिए दर-दर भटक रहा देशका रक्षक इंडियन आर्मी के जवान,लखनऊ के कैंट में तैनात इंडियन आर्मी के दो जवान आज न्याय की गुहार लेकर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के कार्यालय पहुंचे। दोनों जवानों का आरोप है कि उनकी जमीन जो तेलीबाग थाना पीजीआई के अंतर्गत है, उनकी जमीन कुछ भूमाफिया कब्जा करने में लगे हुए हैं। थाना पीजीआई की मिलीभगत से इनकी जमीन पर बन रहे मकान को भू माफिया हथियाने में पुरजोर लगे हुए हैं। जवानों का आरोप है कि थाना पीजीआई पर इनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। तेलीबाग में बन रहे मकान को थाने की पुलिस बार-बार जबरन काम रुकवा देती है।जवानों का कहना है कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार से मेरी यही गुहार है कि मुझे न्याय मिले।
सुभाष सिंह यादव ( इंडियन आर्मी जवान) पीड़ित - 7065918346
हवलदार दीपक राय ( इंडियन आर्मी जवान) पीड़ित - 7023031470