4 मई को होंगे नगरीय निकायों का उपचुनाव
नगरीय निकायों का उपचुनाव 4 मई को तय। नगरीय निकायों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी। राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना। 31 मार्च से 6 अप्रैल तक भरे जाएंगे नामांकन। हरदोई की पिहानी, झांसी की रानीपुर, बाराबंकी की बंकी और आगरा में किरावली नगर पंचायत में अध्यक्ष के पद हैं रिक्त प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर नगर व मेरठ नगर निगम में पांच पार्षदों के पद हैं रिक्त।