डीसीपी ने कसा थानेदारों के पेंच


मोहनलालगंज लखनऊ पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने रविवार को  ए डी सी पी  की मौजूदगी में दक्षिणी जोन के सहायक पुलिस आयुक्तो सहित थानेदारो के साथ क्राइम मीटिगं में पंचायत चुनाव पर नजर रखने व अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डी सी पी रवि कुमार ने अपर पुलिस उपायुक्त पूर्णद्र सिंह की अध्यक्षता में दक्षिणी जोन के सहायक पुलिस आयुक्त तथा 

थानेदारो के पेंच कसे।

रविवार को दक्षिणी जोन कार्यालय में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान,  डीसीपी ने थाने वार  अपराध की समीक्षा करते हुए प्रत्येक थानेदार से उनके थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना की प्रगति पर जानकारी ली  तथा समय पर अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए।  जो घटनाएं लंबित हैं उनका शीघ्र खुलासा किया जाए। वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करे। वांछित व जिला बदर बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछ भेजे। जनता को बेहतर पुलिसिंग देने के लिए अपराध नियंत्रण बेहद जरुरी है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाए ताकि अपराधो पर लगाम कसने की तैयारी करे।

 पंचायत चुनाव में गांवो मे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देने के साथ अपराधियों को चिन्हित कर उनके व परिवार के शस्त्र लाइंसेस के निरस्तीकरण के लिये रिपोट देने के निर्देश भी दिये।इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध  सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानेदारों से कहा कि वह बेहतर परिणाम दे।क्राइम‌ मीटिगं में अपर पुलिस उपायुक्त पुणेन्दु सिहं,एसीपी काकोरी अर्चना सिह,एसीपी गोसाईगंज हरीश सिहं भदौरिया,एसीपी मोहनलालगंज दिलीप कुमार सिहं,सहित सभी थानो के प्रभारी निरीक्षक  मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा