पागल प्रेमी आवारा.....!!

मैनपुरी ,थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम नगला लालमन मैं 17 मार्च को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की शादी तय होने की सूचना से बौखला कर सुबह शौच क्रिया के लिए निकली प्रेमिका को एकांत में पकड़कर उसको अपनी रखेल बनाने का दबाव बनाने लगा युक्ति के मना करने पर सिरफिरे आशिक ने उसकी कनपटी पर तमंचा रख कर गोली मार दी और फरार हो गया पुलिस ने आज सिरफिरे आशिक को मय आला कत्ल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पुलिस लाइन के मनोरंजन ग्रह में पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 17 मार्च की सुबह थाना एलाऊ के ग्राम नगला लालमन में सिरफिरे आशिक अजब सिंह पुत्र नवाब सिंह जो विवाहित है और दो बच्चों का पिता भी है उन्होंने बताया की अजब सिंह अपनी प्रेमिका को अपनी रखेल बनाकर रखना चाहता था अजब सिंह को घटना से 15 दिन पहले पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी है यह जानकर वह बौखला गया और अपनी प्रेमिका से मिलने का मौका देखने लगा 17 मार्च को उसकी प्रेमिका सुबह शौच क्रिया के लिए अपने घर से निकली तभी मौका पाकर अजब सिंह भी उसके पीछे चल दिया और एक जगह एकांत में अपनी प्रेमिका को पकड़कर उसको रखैल बन कर रहने के लिए दबाव बनाने लगा युवती ने अजब सिंह के साथ रखैल बन कर रहने से मना कर दिया इसी बात पर अजब सिंह ने अपनी प्रेमिका के सिर पर तमंचा रख कर उसको गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई अजब सिंह घटना करके फरार हो गया मृतका के भाई अवधपाल ने गांव के ही विक्रम व दिनेश सिंह पुत्र गढ़ विक्रम सिंह के विरोध हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि इस घटना के अनावरण के लिए चार टीमें बनाई गई थी अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में टीम के द्वारा इस घटना का सफल अनावरण किया गया प्रेमिका के घरवालों से अजब सिंह के अच्छे संबंध होने के कारण मृतका के परिजनों को उस पर कोई शक नहीं हुआ और अजब ने बना दी अपनी अजब कहानी 2 दिन के अंदर ही अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने दूध का दूध और पानी का पानी कर इस हत्या की गुथी को सुलझा कर हत्यारे अजब सिंह से जुर्म का इकबाल करा उससे आला कत्ल व मोटरसाइकिल बरामद कर उसको जेल भेज दिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा