कानपुर जिला जेल में कोरोना का कहर

कानपुर जिला जेल में 10 कैदी करोना संक्रमित पाए गए। जेल में कैदियों को कोरोना पॉजिटव मिलने से मचा हड़कंप। नए बंदियों को चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल में रखा जाता है जिसमे जांच में 10 नए करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल में डीएम सीएमओ सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद।पूरी जिला जेल को किया जा रहा है सनेटाइज। हर बन्दी की हो रही कोरोना जाँच।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा