आगरा में झगड़ा सुलझाने गए दरोगा की गोली मारकर हत्या
आगरा में भाइयों के बीच का झगड़ा सुलझाने गए दरोगा की गोली मारकर हत्या,आगरा के थाना खंदौली बॉर्डर के गांव नेहरा में दो भाइयों के बीच खेत के विवाद को लेकर चल रही आपसी लड़ाई को सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस गई थी, बात बढ़ने पर छोटे भाई विश्वनाथ ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली दरोगा प्रशांत के लगी और उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
दरोगा की हत्या पर पुलिस अधिकारी की वाइट
आगरा में दारोगा की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक। परिवार के लिए 50 लाख का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा।