यूपी में करोना, एक दिन में एक हजार के पार
लखनऊ, यूपी में करोना का संक्रमण पुनःबहुत तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में 1032 नए कोरोना मरीज। 24 घंटे में 6 मरीजों की कोरोना से हुई मौत । यूपी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 611301हुई। यूपी में कोरोना से अब तक 8779 मौतें हुई। लखनऊ में 347, वाराणसी में 45 नए केस। प्रयागराज में 44, गाजियाबाद में 54 मरीज कानपुर में 21, सहारनपुर में 28 नए केस।