तुम मरते हो तो मरो हम तो चालान करेंगे - लखनऊ पुलिस!
लखनऊ - चालान की लालच में जान के साथ खिलवाड़ कर रहें प्राइवेट क्रेन चालक।नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को उठाकर ले जा रहें थें क्रेन चालक,कार चालक लगाता रहा गुहार लेकिन नही सुनी प्राइवेट क्रेन चालक ने,कार चालक को भी क्रेन पर लाद ले गए।
चालान के चक्कर में खुलेआम कर रहें गुंडई।
लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा ट्रैफिक विभाग।
बच्ची की फीस जमा करने जा रहा था कार चालक,कार चालक ऑनलॉइन चालान करने को कहता रहा, लेकिन एक ना सुनी क्रेन चालकों ने।
कपूरथला से लेकर अलीगंज थाने तक कार मालिक क्रेन पर लटकता हुआ गया।