निष्कंटक जीवन के लिए फाल्गुन पूर्णिमा को करिये महाविद्या धूमावती की साधना

उत्तराफ़ाल्गुनी, तिथि-पूर्णिमा-पूर्ण शत्रु विजय मूहुर्त-वास्तव में जीवन उसी का सफल है,जो अपने लक्ष्यों को सिंह की भांति प्राप्ति करने की क्षमता रखता हो,अन्यथा एक -एक आवश्यकताओं के लिए वर्षों भर घिसट कर उसे प्राप्त करने मेजीवन का सारा सौंदर्य,सारा रस समाप्त हो जाता है।भगवान विष्णु ने तो एक हिरण्यकश्यप को समाप्त करने के लिए नृसिंह स्वरूप में अवतरण लिया था,किन्तु मनुष्य के जीवन मे तो प्रितिदिन नूतन राक्षस आते हैं,जो हिरण्यकश्यप की भाँतिअस्पष्ट होते हैं,उनसे मुक्ति पाने का क्या उपाय हो सकता है?यह सत्य है कि जीवन मे अभाव ,तनाव,पीड़ा,दारिद्र्य जैसे राक्षसों में एक-एक करके निपटनें का चिंतन किया जाय,मनुष्य की आधीसे अधिक क्षमता तो इसी में निकल जाती है,शेष जो आधी बचती है,वह किसी भी प्रयास को सफल नही होने देती।शक्ति और क्षमता के लिए आवश्यक है कि दुर्गा या महाविद्याओं की चेतना से युक्त होवें।ऐसे में माँ धूमावती महाविद्या साधना अपने आप मे महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं।दुर्गा विशेष कलह निवारिणी शक्ति है,दसरी यह कि पार्वती का विशाल एवम रुक्ष स्वरूप है,जी क्षुधा से विकसित कृष्ण वर्णीय रूप हैं,जो अपने भक्तों को अभय देने वाली तथा उनके शत्रुओं के लिए काल स्वरूप हैं।

मां धूमावती भूत-प्रेत,पिशाच,अन्य तंत्र बाधाओं से साधक वेसके परिवार की रक्षा करती हैजब धूमावती साधक से प्रसन्न होती है,तब साधक के शत्रुओं का भक्षण कर लेती हैऔर साधक को अभय प्रदान करती हैं।धूमावती दारुण विद्या हैं सृष्टि में जितने भी दुःख,व्याधियां है ,बाधाएं हैइनके शमन हेतु उनकी दीक्षा व साधना श्रेष्ठतम मानी जाती है साधक पर प्रसन्न होने पर,शत्रुओं का भक्षण तो करती ही हैसाथ उनके जीवन मेन्धन-धान्य, समृद्धि की कमी नहीं होने देती हैं,क्योंकि वह लक्ष्मी की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं का पूर्ण भक्षण कर लेती है।अतः लक्ष्मी प्राप्ति के लिये भी साधक को इस शक्ति की आराधना करना चाहिए।होली महोत्सव ऐसा ही वर्ष का श्रेष्ठतम महापर्व हैजिसके माध्यम से शारीरिक मानसिक शत्रुओं को पूर्ण भस्म कर सकें।ऐसी ही स्थितियों की प्राप्ति से जीवन मे शांति,सुबृद्धि,श्रेष्ठता,उच्चता की प्राप्ति का मार्ग निर्मित होता हैऔर इन क्रियाओं से।भौतिक सुखों की प्राप्ति सम्भव हो पाती हैं नृसिंहवतार  की ब्याख्या से मनुष्य नृसिंहमय बन सकें और यह भावजीस साधक में दृढ़ निश्चयमयी स्वरूप होता है वही जीवन की अनेक विफलताओं को समाप्त कर सकता है अवश्यमेव ऐसी साधना सम्पन्नकर अपने जीवन को एक नया ओज व क्षमता देगा।होली कोऐसी तेजस्वी साधना अवश्य सम्पन्न करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा