उन्नाव बीघापुर में 15 गेहूं की फसल बनी आग की ग्रास
उन्नाव जनपद की बीघापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना बिहार, क्षेत्र में विद्युत लाइन 11,000 का तार टूटने से लगभग 15 बीघा 15 बीघे गेहूं की फसल रात राख, ग्राम भैया खेड़ा पोस्ट भगवंत नगर में आज लगभग 1:00 बजे गेहूं की खड़ी फसल में 11000 लाइन का तार टूट जाने से खेतों में आग लग गई वहां के निवासियों से जब पूछा गया की किन किसानों के खेतों में आग लगीं ग्राम वासियों ने बताया कि स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह निवासी भगवंत नगर के साढ़े 3 बीघा कट्टर रावत निवासी भैया खेड़ा 2 बीघा राम लखन सिंह निवासी भैया खेड़ा 2 बीघा लगभग अनुमान लगाया जा रहा है कि 7:30 बीघा जमीन पर आग ने अपना रूद्र रूप दिखाया गांव वालों ने मिलकर आग पर पाया काबू सूत्रों द्वारा जानकारी हुई कि एक हफ्ता पहले ही गेरह हजार लाइन का तार टूटा था तब गांव वालों ने अधिकारियों को बुलाकर उसे जुड़वाया था बताते हैं कि तब फसल गीली थी इस वजह से आग नहीं लग सकी लेकिन जब आज 11000 लाइन का तार टूट पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई व स्वर्गीय लाल बहादुर की भूमि बटाई पर कार्य कर रहे थे सुरेश कुमार रावत के पुत्र हिमांशु ने बताया कि हम रात और दिन जाकर खेतों की रखवाली कर रहे थे पहले तो हम लोगों ने फसल जानवरों से बचाया लेकिन आज अचानक आग लग गई हम लोगों के सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया अब हम लोग क्या खाएंगे।