1.63 करोड़ रुपये की नगदी बरामद ,लखनऊ स्थित प्रतिष्ठान मधुरिमा स्वीटस पर केन्द्रीय जी.एस.टी. लखनऊ की छापेमारी

लखनऊ स्थित प्रतिष्ठान मधुरिमा स्वीटस के विभूतिखण्ड सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर केन्द्रीय जी.एस.टी. लखनऊ की छापेमारी, केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर,प्रधान आयुक्तालय लखनऊ द्वारा दिनांक 31.03.2021 को लखनऊ स्थित बड़े प्रतिष्ठान मधुरिमा स्वीटस के विभूतिखण्ड एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।ये छापेमारी इस सूचना मिलने के बाद की गई थी कि मधुरिमा स्वीटस द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

प्रधान आयुक्त के दिशा निर्देश में लगभग 45 अधिकारियों की टीम ने प्रतिष्ठान के विभूतिखण्ड सहित आठ अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की।कार्यवाही के दौरान 1.63 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई,जो कि सीज़ कर ली गई।छापे के दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेजों की भी बरामदगी की गई,जिससे की फर्म द्वारा की गई वृहद् टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।फर्म ने अपनी देयता स्वीकार करते हुए एक करोड़ के भुगतान की कार्यवाही शुरु कर दी है,जिसमें से 45 लाख रुपये का भुगतान मौके पर ही सरकारी खजाने में कर दिया गया।विभाग का प्रारंभिक आंकलन है कि कुल टैक्स चोरी कई करोड़ो में है,आगे की जांच जारी है।
विभाग ने आगे भी करअपवंचकों के विरुद्द इसी तरह की कड़ी कार्यवाही जारी रखने के संकेत दिए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा