डीएपी उर्वरक के दामों में 300 ₹ प्रति बोरी वृद्धि
प्राइवेट कम्पनियों ने डीएपी उर्वरक कोन के मूल्य में प्रति बोरी की भारी भरकम वृद्धि कर दी है मगर राहत की बात यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक सहकारी कम्पनी इफको ने अभी तक पुराना स्टाक पुराने रेट पर ही बेचने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय बताते हैं कि"पूरे उत्तर प्रदेश में इफको का लगभग 2.36 लाख मीट्रिक टन फास्फेट फर्टिलाइजर उपलब्ध है। जिसकी बिक्री पुराने एमआरपी यानी डीएपी 1200 रुपये प्रति बोरी, एनपीके 12:32:16 - 1185 रुपये, एनपी 20:20:0:13 925 रुपए प्रति बोरी पर होगी, जबकि एनपीके 15:15:15 यूपी में नहीं है। किसान भाई विभिन्न बिक्री केंद्रों से अपने आधार का उपयोग कर इसे खरीद सकते हैं। नए आने वाले रेट अभी संशोधित किए जाने हैं।'