दो बाईकों में भिड़ंत तीन लोगों की मौत
कानपुर देहात में दिखा एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर।उलटी दिशा से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने दूसरी बाइक में हुई जोरदार भिड़न्तहादसे में बाइक सवार 3 की मौत और 1घायल,मृतकों में पति-पत्नी भी है सामिल।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। 1 घायल की हालत नाजुक..... कानपुर किया गया रिफर,अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बाढ़ापुर गांव के पास नेशनल हाईवे की घटना।