कोठी लेखपाल "साहब" की
यह आलीशान कोठी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह राठौर की है। लेखपाल ने 950 बीघा सरकारी जमीन अपने नाते-रिश्तेदारों के नाम कर दी थी। पिछले दिनों वह जेल चला गया। अब कुर्की की कार्रवाई जारी है। 5.50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी पुलिस ने ढूंढ ली है।