नामांकन के बाद प्रधान प्रत्याशी को दिखा दिया मृतक
बस्ती जिले में मुर्दे ने प्रधानी चुनाव में कर दिया नामांकन, मचा हड़कम्प अब प्रत्याशी कैलाशी देवी चिल्ला चिल्ला कर कह रही है साहब मैं जिंदा हूं, खुद को जीवित साबित करने के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही प्रधान प्रत्याशी।
17 अप्रैल को सुबह वोटर लिस्ट की सूची लगाकर किया था प्रधान प्रत्याशी के लिए नामांकन।
अंतिम सूची जारी करने में जिम्मेदारों ने कर दिया बड़ा खेल।
अंतिम सूची में कैलाशी देवी का नाम विलोपन सूची में हुआ शामिल, अब है मृतक की सूची में नाम।
जिले में लगातार जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही आ रही सामने।
जिम्मेदारों के खेल से कहीं वोटर लिस्ट से नाम ही गायब है तो कहीं बाहरी लोगों को जोड़ा गया है इसी तरह सैकड़ों लोग परेशान।
आखिरकार कैलाशी देवी को कैसे मिलेगा न्याय और जिम्मेदारों को कब मिलेगी कड़ी सजा,क्या वह चुनाव लड़ पाएंगी या उनके साथ हुए इस खेल का भुगतना पड़ेगा उन्हें सजा यह एक बड़ा सवाल।