पिता-पुत्र सहित नौ लोगों की शराब ने ली जान

मेरठ। जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के साधारणपुर गांव में शराब पीने से पिता पुत्र सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इस गांव में दो दिन में ही लगातार इतनी मौतें होने से हड़कंप मच गया।


पंचायत चुनाव के दौरान कुछ दिन से गांव में शराब बांटी जा रही थी। माना जा रहा है कि इसी शराब को पीने के बाद हालत बिगड़ी। हैरत की बात यह रही कि सोमवार देर रात तक पुलिस बीमारी से मौतें होने का दावा करती रही और लोग दम तोड़ते रहे। 

दो शवों के संस्कार के समय कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने से मौत हुई है। चुनाव में शराब बंट रही थी।

उधर पुलिस का कहना है कि की मौत दूसरी वजहों से हुई है।

*मरने वालों के नाम*

1- नीरज पुत्र नत्थू सिंह

2- कपिल पुत्र विजयपाल

3- बिजेंद्र पुत्र स्व. रामजीलाल

4- दीपक पुत्र स्व. बिजेंद्र

5- 40 वर्षीय मनवीर पुत्र स्व. राजपाल (अविवाहित)

6- 35 वर्षीय रकम सिंह पुत्र इकराम

7- 32 वर्षीय ब्रजभूषण पुत्र हरपाल

8- 34 वर्षीय बॉबी पुत्र शेर सिंह

9- 32 वर्षीय सुमित पुत्र भगवत

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा