निजी फाइनेंस कम्पनी को जालसाजों ने सवा करोड़ की लगाई चपत

लखनऊ,टाटा फाइनेंसियल सर्विसेज प्रा. लि. कम्पनी से लखनऊ के जालसाजों ने सवा करोड़ रुपये का ऋण बिजनेस और पर्सनल लोन के नाम पर ले लिया। अब किश्ते नहीं अदा कर रहे है। जब कम्पनी के लोग घर जाने लगे तो कहीं धमकियां दी गई तो कहीं वह ऋण लेने वाले ही गायब मिले। अब पीड़ित के कलस्टर कलेक्शन मैनेजर ने ऐसे 15 लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर कराई है। इस कम्पनी के हलवासिया स्थित शाखा के क्लस्टर कलेक्शन मैनेजर अभिनव अस्थाना ने एफआईआर में लिखाया है कि ठाकुरगंज के अतुल मिश्ना ने 14,59,814 रुपये का व्यापार ऋण, अनवर अली, पत्नी शमीम जहां ने अपनी कम्पनी साईं आटो के लिए 17 लाख 58 हजार रुपये का व्यापार ऋण, मो. यूसुफ ने अपनी कम्पनी लखनऊ एग सेंटर निशातगंज के लिए 15 लाख 20 हजार रुपये, अख्तर ने कम्पनी एलिजेंस हैंडलूम इंटरनेशनल के लिये 11 लाख 57 हजार रुपये का ऋण नहीं अदा किया है। इसी तरह कई अन्य ने ऋण नहीं अदा किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा