फर्जी अस्पताल के नाम पर आक्सीजन की कालाबाजारी
सीतापुर में फर्जी हॉस्पिटल बनाकर उठाते थे उसके नाम पर ऑक्सीजन सिलेंडर।
आरके प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर आरोपियों द्वारा की जा रही थी कालाबाजारी।
आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर भिटौली चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
आरोपियों के पास से मिले ऑक्सीजन के 12 सिलेंडर व गोमतीनगर के हॉस्पिटल का लेटरपैड व मोहर सहित स्टैम्प।
पकड़ा गए आरोपी बता रहे हैं सीतापुर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल के कर्मचारी।
गोमतीनगर के सन हॉस्पिटल ने लेटर पैड व मोहर सहित स्टैम्प को बताया फर्जी।
जानकीपुरम पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 3 शातिरों को किया अरेस्ट।।