जहरीली शराब ने ली 17 लोगों की जान
उत्तर प्रदेश - जनपद अंबेडकरनगर, में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम से शुरू हुआ मौत का यह खेल आज मंगलवार तक जारी रहा। अब तक 17 लोग काल के गाल में समा चुके हैं, जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सगे भाई भी शामिल हैं। ये घटनाएं जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, और कटका थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घर-घर तलाशी ली। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग मौत का कारण स्पष्ट करने में जुटा है।