सौ के पार पहुंचा पेट्रोल

 
नई दिल्ली - फिर बढे पेट्रोल डिजल के दाम।लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल, कई जगह सैकड़ा हुआ पार,पेट्रोल की कीमत में 25 से 28 पैसे, तो डीजल की कीमत में 30 से 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई आज।दिल्ली में पेट्रेल ₹ 91.27 प्रति लीटर और डीज़ल ₹ 81.73 प्रति लीटर, मध्य प्रदेश व राजस्थान में पेट्रोल पर 100 के पार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 101.43 रुपये का और डीजल के लिए लोगों से 93.54 रुपये वसूले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के अनूपनगर में भी* एक लीटर पेट्रोल 101.15 और डीजल 91.56 रुपये का हो गया है। *प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलती है कीमत।

सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा