पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने दिनदहाड़े चलाई गोली

 लखनऊ, पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े दबंगो ने चलाई गई गोली। शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार पर चलाई गोली।गोली लगने से एक युवक हुआ घायल, इलाज के लिए भेजा गया हॉस्पिटल।करीब आधा दर्जन दबंगो ने लाठी डंडो व देशी कट्टे से लैस होकर किया हमला-पीड़ित लोगो का आरोप थाना पारा पुलिस को घटना के बाद लगी जानकारी, दिनदहाड़े गोलीकांड अंजाम दे बदमाश हुए फरार।

लॉक डाउन में पुलिस का चप्पे चप्पे पर रहता है कड़ा पहरा, बावजूद इसके बदमाश हुए फरार। सूचना के बाद पुलिस दे रही बदमाशो की तलाश में दबिश। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा