गोंडा के सी एम एस और एटा के एएसपी की मृत्यु।
गोण्डा के महिला अस्पताल CMS मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एपी मिश्रा और एटा के अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार की आज मौत हो गई।
श्री मिश्र पिछले 1 महीने से थे कोरोना से संक्रमित, लगातार जांच रिपोर्ट आ रही थी पॉजिटिव।
आज सुबह पीजीआई में उन्होंने तोड़ा दम। जबकि एटा के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार जो करोना संक्रमित थे अभी पांच दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी,आज व्यायाम करते हुए अचानक गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई।