ससमय पूरा होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण के लिए चार सौ फीट लंबे, तीन सौ चौड़े एवं 50 मीटर गहरे भूक्षेत्र में नींव खनन का काम पूरे दो माह तक चला और खनन पूर्ण होते ही नींव की भराई का काम भी शुरू हो गया। काम आगे बढ़ने के साथ इसकी तीव्रता भी सुनिश्चित होती गई। पत्थर की गिट्टी, पत्थर का ही चूर्ण और पत्थर के कोयले की राख से तैयार अति मजबूत मिश्रण से नींव की कुल 44 परत तैयार होनी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा