बेटे और बहू ने किया ससुर पर हमला।
लखनऊ , सआदतगंज थाना क्षेत्र का मामला बेटे और बहू ने किया ससुर पर हमला। पंखा बन्द करने को लेकर हुआ विवाद, बेटे और बहू ने बुज़ुर्ग पर किया हमला। हमले में ससुर मनजूर अहमद घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस घायल ससुर को इलाज के लिए लेकर गई अस्पताल। परिजनो का आरोप पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई। शिकायत लेकर पहुंची छोटी बहु को महिला पुलिस ने धुतकार कर भगाया। पहले भी कई बार हुआ है विवाद, पुलिस नहीं करती कार्रवाई- छोटी बहु।