लखनऊ कमिश्नरेट सहित पांच जिलों में हाई अलर्ट

 पूरे लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली जिले में भी हाई अलर्ट जारी। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने जिस घर में छापा मारा, उसमें 7 लोग रह रहे थे, 5 के भागने की खबर के बाद लखनऊ व आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया।

      खबर है कि पकड़े जाने से पूर्व शाहिद खां गुड्डू ने कुछ कागजात व अन्य सामान जला दिया। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। एक पड़ोसी के अनुसार शाहिद का मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गए थे। 

        यह भी खबर है कि एटीएस की एक टीम पश्चिमी यूपी में भी छापेमारी कर रही है। भाग निकले 5 लोगों के पास विस्फोटक सामग्री होने की आंशका के चलते रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अभी-अभी  भाग निकले लोगों में से एक संदिग्ध आतंकी को मलिहाबाद से पकड़े जाने की खबर है। अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।  

लखनऊ से बड़ी खबर

पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से, प्रेशर कूकर बम के मटेरियल भी बरामद हुए, बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया, आस पास के मकानों को खाली कराया गया, एटीएस ने मकान को अपने घेरे में लिया।यूपी एटीएस का लखनऊ में बड़ा ऑपरेशन, अलकायदा के 2 आतंकवादी पकड़ने का दावा, लखनऊ के दुबग्गा इलाके में पकड़े गए आतंकी, कुछ विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं, IG जीके गोस्वामी की अगुवाई में ऑपरेशन, एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही टीम

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा