मिजोरम का बॉर्डर एरिया नो फ्लाइंग' जोन घोषित
असम के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच मिजोरम के कोलासिब जिला प्रशासन ने कई क्षेत्रों को ड्रोन के लिए 'नो फ्लाइंग' जोन घोषित किया है। इस आदेश से प्रभावित क्षेत्रों में वैरेंगटे और ऐतलांग शामिल हैं। शुक्रवार को एक आदेश में कोलासिब जिला प्रशासन ने कहा कि सेना को भी संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन संचालित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लेनी होगी।