बच्चे के लिए तेंदुए से भिड़ी माँ
रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर गांव से सामने आई है। यहां एक मां अपनी पांच साल की बेटी की जान बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गई। बता दें कि तेंदुए के जबड़े में फंसी अपनी बच्ची को बचाने के लिए इस बाहदुर मां ने डंडे से मुकाबला किया। तेंदुआ बच्चों को जिंदा छोड़कर वहा से भाग खड़ा हुआ। हालांकि, तेंदुए के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची के चहरे और सिर पर गहरी चोटें आई हैं।