प्रमुखी के चुनाव में भाजपा ने बदला अपना निर्णय

ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा अब अपने सांसदों, और विधायकों के परिजन को भी टिकट देगी।अब वे भी लड़ सकेंगे क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव। इससे पहले पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्क्षों के चुनाव में पार्टी सांसदों,विधाक्षकों और उनके परिजनों को पार्टी का टिकट न‌ देने का निर्णय लिया था।

असंतुष्टों को संतुष्ट करने के लिए लिया गया निर्णय वापस। 826 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख)के लिए होना है चुनाव। 10 जुलाई को 76845 पंचायत सदस्य करेंगे मतदान।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा