मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित छ: को एस. टी.एफ. ने दबोचा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 गिरफ्तार।पकड़े गए आरोपियों की पास से 2.651 किलोग्राम मेथाडोन ड्रग्स बरामद।बरामद मेथाडोन को अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपये बताई जा रही।दिल्ली मुम्बई अहमदाबाद लखनऊ जैसे बड़े शहरों में नाईट पार्टियों में होता है इसका इस्तेमाल।मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन, नफीस अहमद, गुलाब खान, शहंशाह, को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन 12 मोबाइल 6,500 रुपये नगद 3 पैन कार्ड 5 आधार कार्ड 1 कार 3 डीएल 6 निर्वाचन कार्ड एक स्कार्पियो सफेद एक बुलट बरामद।
सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पिकनिक स्पॉट तिराहा खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से हुई।