एनएसजी अफसरों व जवानों ने किया पौधेरोपण


लखनऊ के कुकरेल फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर एनएसजी के अफसरों व जवानों ने भी पौध रोपण किया।  दरअसल गृहमंत्री अमित शाह रविवार को चेरापूंजी में पौध रोपण कर रहे हैं। ऐसे में देशभर में तैनात सीएपीएफ द्वारा भी एक साथ पौध रोपण किया जा रहा है। रविवार को लखनऊ के कुकरेल में आयोजित इस कार्यक्रम में अफसर व जवानों में काफी उत्साह देखा गया। यहां जामुन, इमली, आंवला के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर टीम कमांडर नीरज कुमार व देवाराम चौधरी ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने पौध रोपण सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। पौधों के रोपित करने के बाद उनकी देखभाल का भी उतना ही ख्याल रखा जाना चाहिए। कोशिश रहनी चाहिए कि बारिश के वक़्त ज़्यादा से ज़्यादा पौधे रोपित कर सकें। लखनऊ को और भी ज़्यादा हरा- भरा करने पौध रोपण किया जा रहा है। अभी मानसून शुरुआत हो गई है। ऐसे में पौध रोपण पर ज़्यादा फोकस्ड है। लखनऊ में तैनात एनएसजी के अफसर व जवान भी इस काम में पीछे नहीं है। पौध रोपण कार्यक्रम में सहायक कमांडर सुनील कुमार, वन विभाग से केपी सिंह, खलक सिंह, दिनेश, रामप्रकाश, जवान व अफसर मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा