हम करोना नियंत्रण के निकट योगी
जिन पत्रकारों ने अपना जीवन कोरोना काल मे गंवाया है उन सभी को मेरी संवेदना और श्रद्धांजलि-योगी
लखनऊ में उन्होंने करोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवार को दस लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा कि कोरोना से संपूर्ण विश्व प्रभावित हुआ।
दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें कोरोना से पस्त हुई हैं।
हमने सभी को सुरक्षित घर पहुचाने का काम किया।
पहली लहर को हमने नियंत्रित करने के साथ ही हमने वैक्सिनेशन शुरू कर दिया था।
हमने वैक्सिनेशन के वेस्टेज को पूरी तरह रोका और हमने संकट और चुनौती के बीच से रास्ता निकाला।
आज कोरोना नियंत्रण के हम नजदीक हैं।
कोरोना को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।