नही पहन सकेंगे सचिवालय कर्मी जींस और टीशर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में जींस टीशर्ट पर रोक विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस टीशर्ट या इस तरह के अन्य पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक। संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए।कहा गया कि सचिवालय की गरिमा के अनुसार ही पोशाक पहनकर कार्यालय की अवधि में आए।