असिस्टेंट कमाण्डेन्ट्स की परीक्षा 08 अगस्त को आयोजित होगी


शासन ने 08 अगस्त, 2021 को संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जनपद लखनऊ में आयोजित की जाने वाली Central Armed Police Forces ;Asstt.k~ Commandants) Examitaniton-2021की परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने, कोविड-19 के दृष्टिगत सभी सावधानियॉ रखने तथा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को देने के दिये हैं।

जिलाधिकारी लखनऊ ने बताया कि 08 अगस्त, 2021 को दो पालियों में (प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा अपराहन 2.00 बजे से 5.00 बजे तक) असिस्टेंट कमाण्डेन्ट्स की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार परीक्षा को सुचितापूर्वक संपन्न कराने, कोविड-19 के दृष्टिगत सभी सावधानियॉ रखने, नियुक्त अधिकारीगणों/परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश/पहचान पत्र जारी करने, जनपद लखनऊ में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र एवं पहचान-पत्र के आधार पर आवागमन की अनुमति एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परिवहन आदि में टैक्सी, आटो, बस इत्यादि के संचालन की समुचित व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ को इसके निर्देश दिये गये हैं कि समस्त परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक से शासन द्वारा निर्गत कोविड-19 के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करवाते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा